नमस्कार दोस्तों, आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है । केला तो आप सभी खाते होंगे। केला खाना हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। केला खाने से शरीर को आवश्यक पोषक तत्व और भरपूर मात्रा में एनर्जी मिलती है। अगर केले का सेवन सही तरीके से और सही समय पर किया जाए तो शरीर को इसके जबरदस्त फायदे मिलते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Third party image reference
अधिकतर लोग जो स्पोर्ट्स से जुड़े होते है या जिम करते है वे लोग अपना वजन बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा केले का ही सेवन करते है । रोजाना दो केले खाने से कुछ ही समय बाद कमजोर व्यक्ति का वजन काफी बढ़ जाता है और यह दुबलेपन को दूर कर देता है । केले को भरपूर ऊर्जा प्रदान करने वाला फल माना जाता है । अगर आपको भी हेल्थी लाइफ पानी है तो केले का सेवन इस प्रकार करें -

Third party image reference
केले का सबसे अधिक फायदा सुबह उठकर खाने और उसके बाद दूध पीने से मिलता है । आयुर्वेद के हिसाब से केला सुबह खाना बेहतर है । आप दिन में भी इसका सेवन खाना खाने के बाद ले सकते है । अगर आप ज्यादा थके हुए हो, कोई खेल खेले हो या एक्सरसाइज़ करी हो तो केला लाभदायी होता है । लेकिन हमेशा रात को व सोते समय केले खाना सेहत के लिए हानिकारक होता है. रात को कोई भी फल खाने से हमेशा परहेज ही करे ।